RAJASTHAN

सात सीटों के उपचुनाव को लेकर राजस्थान पुलिस ने कसी कमर: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर 

स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस मुख्यालय की नई पहल

जयपुर, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान में तेरह नवंबर को होने वाले सात सीटों के उपचुनाव को लेकर राजस्थान पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस मुख्यालय ने इन सात सीटों पर सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर विशेष बंदोबस्त किए है और साथ ही सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को भी उपचुनाव को लेकर विशेष व्यवस्था रखने के निर्देश मुख्यालय से दिए गए है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) लॉ एंड ऑर्डर विशाल बंसल ने बताया कि उपचुनाव को लेकर लगातार उच्च स्तरीय बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। चुनाव के दौरान पुलिस द्वारा जिन मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) पर काम किया जाता है। उनका रिव्यू कर उस आधार पर सभी जिला पुलिस को काम करने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस की ओर से इस समय सबसे अधिक जिन कामों में जोर दिया जा रहा है। उनमें लाइसेंसी हथियारों को जमा करने का काम महत्वपूर्ण है। जो लगभग पूरा होने को है। वहीं गैर जमानती वारंट वाले बदमाशों की गिरफ्तारी,शराब,ड्रग्स व अन्य माफियाओं पर नकेल कसने का एक्शन सहित तमाम बिंदुओं पर पुलिस काम कर रही है। पुलिस मुख्यालय ने सभी सातों जिलों को जो टास्क दिए गए हैं। उनकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है। साथ ही यदि किसी जिले द्वारा कोई कमी रखी जा रही है तो उसे उस कमी को दूर करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

एडीजी ने बताया कि सातों जिलों से इंटेलिजेंस की रिपोर्ट ले ली गई हैं। किसी भी जिले में अव्यवस्था की कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई हैं। ग्राउंड पर पुलिस टीमें हर एंगल पर काम कर के व्यवस्था बनाने में लगी हुई हैं। सातों जिलों में उपचुनाव शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में होगा। हर जिला पुलिस अधीक्षक से नफरी को लेकर भई कई बार पूछा जा चुका है। हालांकि रिजर्व में पुलिस जाप्ता जिलों में विशेष परिस्थिति को देखते हुए भिजवाया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top