RAJASTHAN

राजस्थान के खिलाड़ी किक बॉक्सर गोवा में दिखाएंगे दमखम

राजस्थान के खिलाड़ी किक बॉक्सर गोवा में दिखाएंगे दमखम

जयपुर, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए जयपुर सहित राजस्थान के 60 खिलाड़ियों की टीम गोवा के लिए रवाना हुई। यह प्रतियोगिता 22 जनवरी तक चलेगी, जिसमें राजस्थान के विभिन्न जिलों के चयनित खिलाड़ी अलग-अलग आयु और भार वर्ग में हिस्सा लेंगे।

राजस्थान टीम के साथ राजस्थान किकबॉक्सिंग फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी मनीष शर्मा, कोषाध्यक्ष हिम्मत स्वामी, पुरुष टीम कोच अनूप मीणा और महिला टीम कोच कुमकुम खोसा भी गए हैं। रेफरी पैनल में राजस्थान के गगन शर्मा, भानू शर्मा, आमिर खान और विजय टेलर शामिल हैं।

फेडरेशन के अध्यक्ष कमलेश जांगिड़ ने बताया कि टीम को रवाना करने के अवसर पर संस्था के संरक्षक डॉक्टर महेश शर्मा, टेक्निकल डायरेक्टर राजेश मीणा, सेंट टेरेसा स्कूल निवारू रोड की प्रिंसिपल सिस्टर नीलिमा, रायन इंटरनेशनल स्कूल मानसरोवर की प्रिंसिपल सरिता कटिहार और हिम्मत मार्शल आर्ट एकेडमी के संरक्षक सचिन मेहता ने शुभकामनाएं दीं।

खिलाड़ियों ने आत्मविश्वास जताते हुए कहा कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर मेडल जीतकर राजस्थान और अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top