RAJASTHAN

राजस्थान-एमपी के मुख्यमंत्री ने महाकुंभ में एक साथ लगाई डुबकी

मंत्रियों और विधायकों ने भी सीएम के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाई।

जयपुर, 8 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश (एमपी) के सीएम मोहनलाल यादव ने महाकुंभ में एक साथ डुबकी लगाई। इस दौरान राजस्थान के कैबिनेट मंत्री और विधायक भी साथ मौजूद रहे। उन्होंने भी संगम में स्नान किया। प्रयागराज के राजस्थान मंडपम में आज राजस्थान कैबिनेट की बैठक होगी।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत कुल 115 मंत्री-विधायक शनिवार सुबह 7 बजकर बीस मिनट पर जयपुर से विशेष विमान के जरिए प्रयागराज पहुंचे। इसके बाद महाकुंभ में शामिल होकर संगम में डुबकी लगाई। संगम स्थल पर हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यहां से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान सरकार के पवेलियन पहुंचेंगे। राजस्थान मंडपम में कैबिनेट की बैठक हाेगी। इसके बाद प्रयागराज में ही मुख्यमंत्री और विधायक रात्रि विश्राम करेंगे। रविवार दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राजस्थान के विधायक प्रयागराज से जयपुर के लिए रवाना होंगे, जो दोपहर पौने दो बजे जयपुर पहुंचेंगे।

प्रयागराज में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आम जनता के मन में एक विश्वास है। यह जीत उसका प्रतीक है। मोदी जो कहते हैं, वह करते हैं। आम जनता को इस बात का विश्वास है। इसीलिए दिल्ली की जनता ने वहां डबल इंजन की सरकार को पूर्ण बहुमत दिया है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इससे पहले 19 जनवरी को प्रयागराज पहुंचे थे। जहां उन्होंने संगम तट पर चल रहे महाकुंभ सीएम भजनलाल ने आस्था की डुबकी लगाई। इसके साथ ही साथ ही त्रिवेणी संगम घाट पर मां गंगे की की आरती और भगवान महादेव का दूध व गंगा जल से जलाभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने बड़े हनुमान जी के दर्शन भी किए।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top