जयपुर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सैकंडरी और सीनियर सैकंडरी परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होकर क्रमशः 1 अप्रैल और 5 अप्रैल तक चलेंगी।
बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि परीक्षा में सुरक्षा और गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाएगा और इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सैकंडरी परीक्षाओं में 6 मार्च को अंग्रेजी, 12 मार्च को हिंदी, 17 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 21 मार्च को विज्ञान, 26 मार्च को गणित और 1 अप्रैल को तृतीय भाषा के प्रश्नपत्र होंगे। सीनियर सैकंडरी परीक्षाओं के लिए 6 मार्च को मनोविज्ञान, 8 मार्च को भूगोल, लेखाशास्त्र और भौतिक विज्ञान, 10 मार्च को अंग्रेजी अनिवार्य, 18 मार्च को अर्थशास्त्र और जीव विज्ञान, 29 मार्च को गणित तथा 5 अप्रैल को हिंदी साहित्य और अन्य भाषाओं की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। मूक-बधिर छात्रों के लिए भी विशेष परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसमें उनकी आवश्यकताओं का ध्यान रखा गया है।
(Udaipur Kiran) / संतोष