West Bengal

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष देवनानी का दो दिवसीय कोलकाता दौरा बुधवार से

राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी

कोलकाता, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी दो दिवसीय यात्रा पर आगामी बुधवार को कोलकाता आयेंगे।

राजस्थान परिषद के महामंत्री अरुण प्रकाश मल्लावत ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि देवनानी 25 दिसम्बर को अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के 90वें स्थापना दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। वे इस अवसर पर सम्मेलन के मुखपत्र समाज विकास विशेषांक पत्रिका का लोकार्पण भी करेंगे। अपने कोलकाता प्रवास के दौरान देवनानी राजस्थान की विभिन्न नागरिक परिषदों के पदाधिकारियों एवं प्रवासी राजस्थानियों से भी मुलाकात करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष मधुप

Most Popular

To Top