RAJASTHAN

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव:  सात निर्वाचन क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक 64.82 प्रतिशत मतदान

खींवसर के आंकला के बूथ 138 पर महिला मतदाताओं की भागीदारी

जयपुर, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024 के दौरान सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को मतदान के आखिरी समय में तेजी आई है। शाम पांच बजे तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 64.82 फीसदी मतदान हुआ है। अब तक अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 71.45 प्रतिशत मतदान में हुआ है।

निवार्चन विभाग के अनुसार रामगढ़ में 71.45, खींवसर में 71.04, चौरासी में 68.55, सलूम्बर में 64.19, झुंझुनू में 61.8, देवली उनियारा में 60.61 और दौसा में 55.63 प्रतिशत मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि सभी सात निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया आम तौर पर शांतिपूर्ण रही । निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार ग्रीन-थीम आधारित मतदान केन्द्रों को सिंगल-यूज़ प्लास्टिक से मुक्त रखा गया। इससे आम लोगों के बीच लोकतंत्र की मजबूती के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का सन्देश प्रसारित हुआ है।

महाजन ने कहा कि कई स्थानों पर नव मतदाता एवं युवाओं ने ना केवल स्वयं मतदान किया और सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य मतदाताओं को भी प्रेरित किया है। दिन भर बुजुर्ग एवं महिला मतदाताओं में भी चुनाव में भागीदारी और स्वयं की जिम्मेदारी के प्रति खासा उत्साह नजर आया है। मतदान के दौरान मतदान केन्द्र के अन्दर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा से लाइव वेबकास्ट किया जा रहा है, जिसके माध्यम से रिटर्निंग अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी और निर्वाचन विभाग के स्तर पर लगातार निगरानी की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top