CRIME

राज मिस्त्री ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

राज मिस्त्री ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

कानपुर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में सोमवार को एक राज​ मिस्त्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य एकत्र किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कानपुर देहात के जलालपुर नागिन निवासी बृजेश कुमार (45) हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के जय गुरुदेव आश्रम के पीछे एक मकान में किराए पर रहता था। कानपुर में वह राज मिस्त्री और ठेकेदारी का भी कार्य करता था। सोमवार को वह काम पर नहीं गया था और कमरे में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य एकत्र किया।

डीसीपी दक्षिण रवीन्द्र कुमार ने बताया कि परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। परिजन अगर तहरीर देते हैं तो उस पर भी विवेचनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह / राजेश

Most Popular

To Top