Madhya Pradesh

रायसेनः केन्द्रीय कृषि मंत्री चौहान ने शासकीय विधि महाविद्यालय का किया शिलान्यास

शासकीय विधि महाविद्यालय का शिलान्यास

रायसेन, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री और क्षेत्रीय सांसद शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को रायसेन जिले में ग्राम पठारी के समीप 9 करोड़ 36 लाख रुपये की लागत से बनने वाले शासकीय विधि महाविद्यालय का शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि मंत्री चौहान ने कहा कि रायसेन जिले के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी। रायसेन जिले को आदर्श जिला बनाना है।

उन्होंने कहा कि यहां विधि महाविद्यालय बनने से से वकील बन कर निकलेंगे और वकील ही नहीं, जल्द ही डॉक्टर भी बन कर निकलेंगे। शीघ्र ही यहां मेडिकल कॉलेज बनेगा। इसके अलावा वेटनरी कॉलेज भी बनाया जाएगा। इसके अलावा 100 करोड़ रुपये लागत का खेल एवं युवा कल्याण विभाग अंतर्गत अखिल भारतीय स्तर का संस्थान भी बनाया जाएगा।

कार्यक्रम में विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रायसेन को विकास की अनेक सौगातें दी हैं। आज यहां विधि महाविद्यालय का भूमिपूजन किया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में यह महत्वपूर्ण कदम है। अब जल्द ही मेडिकल कॉलेज भी बनेगा। इसके अलावा वेटनरी कॉलेज और 100 करोड़ रुपये लागत का खेल एवं युवा कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र भी बनेगा। इस अवसर पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, सांची जनपद अध्यक्ष अर्चना पोर्ते, कलेक्टर अरविंद दुबे, पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डे, जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया, समाजसेवी राकेश शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top