
– जिले में 92 हजार से अधिक बालिकाओं को मिला लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ
रायसेन, 2 मई (Udaipur Kiran) । रायसेन में जिला पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय लाड़ली लक्ष्मी उत्सव सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक डॉ चौधरी तथा नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन द्वारा कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर किया गया। लाड़ली लक्ष्मी उत्सव में विधायक डॉ. चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना की शुरूआत रायसेन जिले से हुई है। यह हमारे लिए गौरव की बात है कि प्रदेश की पहली लाड़ली लक्ष्मी कु. अदीबा रायसेन जिले की है तथा वर्तमान में योजना का लाभ लेते हुए कक्षा 12वीं में अध्ययनरत है।
विधायक डॉ. चौधरी ने कहा कि योजना प्रारंभ होने से आज दिनांक तक रायसेन जिले में 92 हजार से अधिक बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिला है। लाड़ली लक्ष्मी योजना में सभी प्रकार के लाभ मिला कर एक लाख 43 हजार रूपए की राशि प्रदान की जाती है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के कारण आज बेटी को बोझ नहीं वरदान समझा जाता है। बेटी के जन्म होने पर घर-परिवार में खुशियां मनाई जाती हैं। सरकार द्वारा स्कूल के साथ-साथ कॉलेज की शिक्षा के लिए भी बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है। विधायक डॉ चौधरी ने कहा कि सरकार महिलाओं, बालिकाओं के कल्याण और उनकी आर्थिक उन्नति के लिए निरंतर प्रयास कर रही हैं। प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, लाड़ली बहना योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना, विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाएं संचालित की जा रही हैं।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए अनेक योजनाएं चला रही हैं। लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ पाकर बालिकाएं सशक्त हुई हैं। नगर पालिका अध्यक्ष ने प्रतिवर्ष मनाए जा रहे लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम की सराहना की और उपस्थित लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं व उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी क्लब की अध्यक्ष बालिका सुरभि शर्मा द्वारा अपने अनुभव साझा किए गए।
विधायक डॉ. चौधरी ने विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाली दो लाड़ली बालिकाओं ताईक्वांडों में गोल्ड मेडल प्राप्त वैष्णवी मालवीय और ताईक्वांडों में राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व करने वाली बालिका नायरा खत्री को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इनके अतिरिक्त बालिका अंशिका शर्मा व मनुश्री को लाड़ली लक्ष्मी आश्वासन प्रमाण पत्र और दो बालिकाओं दृष्टि और तान्या को सांस्कृतिक पुरस्कार प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में सहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग संजय गहरवाल द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
(Udaipur Kiran) तोमर
