हल्द्वानी, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हल्द्वानी के प्रतिबिंब जिम में आयोजित पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन महिलाओं की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में 23 वर्ष और उससे अधिक उम्र की महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में स्क्वायड, बेंच और डेडलिफ्ट जैसी तीन श्रेणियों में खेल हुए।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने रिबन काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजक प्रतिबिंब जिम के मालिक पवन वर्मा और सभी महिला खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। ऋचा सिंह ने कहा कि पावरलिफ्टिंग जैसे खेलों में महिलाओं की भागीदारी महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है।उन्होंने प्रतियोगिता में उपस्थित महिला खिलाड़ियों को महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया। उन्होंने समाज में महिलाओं की बढ़ती भूमिका और उनके सशक्तिकरण के महत्व पर भी जोर दिया। साथ ही, जनवरी में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों में अधिक से अधिक खिलाड़ियों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम में उत्तराखंड पुलिस के हेड कोच भगवंत खोलिया, त्रिलोक बिष्ट, चंदन वर्मा, कृष्णा फुलारा, और जिम के कोच रवि आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता ने खेल प्रेमियों और प्रतिभागियों में उत्साह और आत्मविश्वास का माहौल बनाया।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता