Chhattisgarh

रायपुर दक्षिण विस उपचुनाव : मतदान सामग्री के साथ मतदान दल रवाना 

मतदान दल काे रवाना करते कलेक्टर व एसपी

रायपुर, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा के लिए हो रहे उप चुनाव के लिए आज मंगलवार काे सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज से मतदान सामग्री के साथ मतदान दलों को रवाना किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और एसएसपी डॉ. संतोष सिंह मौजूद रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने बताया कि मतदान दलों में मतदाता और कर्मचारियों के लिए तैयारियां पूरी है। कलेक्टर ने बताया कि मतदान केंद्रों में बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती रहेगी। मतदाताओं को बड़ी संख्या में मतदान केंद्र आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अभियान चलाया गया है।

उल्लेखनीय है कि 13 नवंबर को होने वाले रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में दाे लाख 71 हजार 169 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें से एक लाख 33 हजार 800 पुरुष और एक लाख 37 हजार 317 महिला मतदाता हैं। वहीं 52 तृतीय लिंग मतदाता हैं। इन सभी के लिए क्षेत्र को 42 सेक्टरों में विभाजित कर 266 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बुधवार सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान हाेगा। मतदान के लिए 1064 मतदान कर्मी ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं। वहीं सुरक्षा के लिए 1532 पुलिस कर्मचारी की पांच कंपनियां तैनात रहेगी।

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top