Chhattisgarh

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव :  नामांकन के पहले दिन 8 आवेदन खरीदे गए

रायपुर दक्षिण विधानसभा उप-चुनाव 

रायपुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के लिए 70 हजार रुपये के 8 नामांकन आवेदन खरीदे गए। नामांकन आवेदन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। 28 अक्टूबर को नामांकन की संवीक्षा की जाएगी। 30 अक्टूबर को उम्मीदवारी वापस ले सकते है।

उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन आयोग ने आज शुक्रवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिये अधिसूचना जारी कर दी है। अब रायपुर दक्षिण क्षेत्र के विधानसभा सदस्य के निर्वाचन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशी 25 अक्टूबर तक अपना नामांकन फॉर्म जमा कर सकते हैं। अधिसूचना हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में जारी की गई है। आज से ही निर्वाचन लड़ने के प्रत्याशियों का नामांकन भी शुरू हो गया है। रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय से जारी अधिसूचना के मुताबिक, 25 अक्टूबर तक निर्धारित समय में प्राप्त नामांकन पत्रों की स्क्रूटनिंग 28 अक्टूबर को की जाएगी। अभ्यर्थी स्वयं या अपने किसी प्रस्तावक या लिखित पत्र द्वारा घोषित अपने निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से लिखित सूचना पर अपना नाम वापस ले सकेंगे।

नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर और समय दोपहर 3 बजे तक तय किया गया है। अंतिम रूप से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी की सूची भी इसी दिन जारी होगी। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा सदस्य के उप निर्वाचन के लिए मतदान बुधवार 13 नवंबर होगा। 23 नवंबर को रिजल्ट जारी किया जायेगा।

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top