Chhattisgarh

रायपुर : कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ति‍ दुबे ने दाखिल किया नामांकन

महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व पार्टी पदाधिकारियों  के साथ अपना नामांकन जमा करते

रायपुर 28 जनवरी (Udaipur Kiran) । रायपुर नगर निगम के लिए कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने आज मंगलवार काे अपना नामांकन दाखिल किया। दीप्ति ने बग़ैर शक्ति प्रदर्शन के अपने पति प्रमोद दुबे के साथ स्कूटी से नामांकन दाखिल करने कलेक्टर कार्यालय पहुंची। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पार्टी पदाधिकारियों समेत चुनिंदा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में अपना पर्चा भरा।

इस दाैरान कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने कहा कि, आज हमने नामांकन जमा किया है, अब मैं लोगों के बीच में भी जाऊंगी। किसी को किसी प्रकार की कोई समस्या हो सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं, प्रदेश के तमाम नेताओं के आशीर्वाद के साथ हमने आज नामांकन जमा किया है, पूरी पार्टी मज़बूती के साथ चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top