RAJASTHAN

धौलपुर में बरसात का दौर जारी, स्कूलों में अवकाश घोषित

धौलपुर में बरसात का दौर जारी,स्कूलों में अवकाश घोषित
धौलपुर में बरसात का दौर जारी,स्कूलों में अवकाश घोषित

धौलपुर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । देश और प्रदेश के साथ ही धौलपुर जिले में बरसात का दौर जारी है। जिले में अभी तक सामान्य से अधिक बरसात हो चुकी है। औसत से अधिक बरसात होने से जिले के बांध पूरी तरह से लबालब हो चुके हैं। वहीं, बरसात से सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है। जिले में मौसम विभाग की बरसात के पूर्वानुमान के बाद में जिले के स्कूलों में आगामी आदेशों तक अवकाश घोषित किया गया है। उधर,जिला प्रशासन की ओर से आमजन से अपील और एडवायजरी भी जारी की गई है।

बीते दो दिन से चल रहा बरसात का दौर बुधवार को भी जारी रहा। तेज बरसात के चलते धौलपुर के बाडी रोड पर छितरिया ताल ओवरफ्लो हो गया है। लगातार हो रही बरसात के कारण तीर्थराज मचकुंड सरोवर ओवरफ्लो हो रहा है तथा परिक्रमा मार्ग तक पानी आ पहुंचा है। बरसात के कारण धौलपुर शहर के बाडी और सैपउ रोड, अदालत परिसर, जगन तिराहा, हरदेव नगर, पोखरा, आरएसी लाईन रोड एवं संतर रोड सहित कई इलाकों में जलभराव होने से सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं, बाडी और सैपउ रोड की करीब दो दर्जन कालोनियां भी जलभराव की चपेट में हैं। सडक से लेकर गलियों में जलभराव होने से लोग परेशान हैं तथा आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता सुरेश कुमार मीणा ने बताया कि बरसात के कारण चंबल नदी में भी पानी की आवक बढी है। बुधवार को सुबह चंबल नदी का जलस्तर 127.80 मीटर रिकार्ड किया गया। चंबल नदी का वार्निंग लेवल 129.79 मीटर तथा खतरे का निशान 130.70 मीटर है। चंबल नदी के जलस्तर में बढोतरी के कारण प्रशासन की ओर तटीय इलाकों में सतर्कता बरती जा रही है। मीणा ने बताया कि बीते चौबीस घंटों में धौलपुर जिले में 306 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की गई है। जबकि इस मौसम में अब तक 6871 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है। इसके साथ ही पार्वती बांध के कुल भराव क्षमता 223.41 मीटर तक फुल होने के कारण अब ऐहतिहात के तौर पर 6 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। इससे पार्वती नदी में पानी की आवक बढी है तथा पार्वती नदी की सैपउ,सखवारा एवं नादौली सहित कई रपटों पर पानी बह रहा है। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों में धौलपुर के साथ-साथ हाडौती क्षेत्र के कोटा, बांरा, बूंदी और झालावाड, गंगापुर सिटी एवं सवाई माधोपुर में गरज के साथ में बहुत भारी बरसात का अलर्ट जारी किया है। हाडौती क्षेत्र में में बरसात के अलर्ट के बाद में आने वाले दिनों में चंबल नदी में पानी की आवक बढने की भी संभावना है।

धौलपुर जिला प्रशासन ने जारी की एडवायजरी

धौलपुर जिले में तेज बरसात को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से आमजन के लिए एडवायजरी की गई है। जिला कलेक्टर श्रीनिधी बी टी ने अत्यधिक वर्षा को ध्यान में रखते हुए आमजन से नदी, नालों तथा पुलिया से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में ओवरफ्लो रपट को पार न करें। जलाशयों पर नहाने एवं पिकनिक मनाने से बचें। प्रशासन द्वारा जारी एडवायजरी में कहा गया है कि तरणताल, नदी एवं नालों में बारिश के मौसम में अचानक पानी आने की सम्भावना रहती है। इसलिए उनसे दूरी बनाएं। उन्होने कहा कि कहीं पर भी आकाशीय बिजली गिरती है, तो उसकी सूचना जिला स्तर पर फोन नम्बर 05642-220033 पर दें। ब्लॉक स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष बनाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। जिले की समस्त सीएचसी एवं पीएचसी पर भी चौबीस घंटे आपातकालीन सेवाएं मिलेगी।

जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित

धौलपुर जिले में लगातार हो रही बरसात तथा आगामी दिनों में भारी बरसात के अलर्ट को देखते हुए स्कूलों में आगामी आदेशों तक अवकाश घोषित किया गया है। जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी के निर्देश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेशों में जिले के सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से कक्षा 12 तक के सभी छात्र-छात्राओं के लिए आगामी आदेशों तक अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान विद्यालयों में तैनात स्टाफ विद्यालय में रहकर कार्य करेगा। जिला प्रशासन ने यह कदम मौसम विभाग द्वारा धौलपुर जिले के लिए जारी किए गए भारी बरसात के पूर्वानुमान के बाद में उठाया है।

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top