RAJASTHAN

जयपुर-भरतपुर और कोटा संभाग में कल बारिश संभव

मोसम

जयपुर, 2 अप्रैल (Udaipur Kiran) । प्रदेश में एक बार फिर पश्चिम विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिलेगा। इसके प्रभाव से 3 अप्रेल को जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं तेज हवाएं चल सकती है। हालांकि मौसम साफ रहने से बुधवार को प्रदेश के अधिकांश शहरों के पारे में उछाल देखा गया। बाड़मेर का पारा 40 पार पहुंच गया। 40.2 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 23.8 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही। प्रदेश के 9 शहरों का दिन का पारा 38 डिग्री और 6 शहरों का रात का पारा 20 डिग्री के पार पहुंच गया।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के शहरों के दिन और रात के तापमान में लगातार उछाल आ रहा है। अलवर, पिलानी, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर, जोधपुर, फलौदी, बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू , धौलपुर, डूंगरपुर, जालौर और लूणकरणसर का दिन का पारा 38 डिग्री के पार दर्ज किया गया। वहीं जयपुर, कोटा, जैसलमेर, बीकानेर, फलौदी और डूंगरपुर का रात का पारा 20 डिग्री के पार पहुंच गया।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी 3-4 दिनों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 3 डिग्री बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। 5 अप्रेल को बाड़मेर, जैसलमेर व आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं हीटवेव (ऊष्णलहर) चलने की संभावना है। वहीं पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 3 अप्रेल को बादल छाए रहने व 3 अप्रेल को जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं अचानक तेज हवाएं 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। बुधवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा। राज्य में निम्नतम न्यूनतम तापमान सीकर में 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया | राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 20 से 60 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई |

जयपुर में दिन का पारा बढ़ा, रात का गिरा

जयपुर के दिन के पारे में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इससे जयपुर में दिन में धूप चुभने लगी है। जयपुर के दिन के तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोतरी और रात के तापमान में 0.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 36.9 और न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री दर्ज किया गया। बुधवार को जयपुर में आसमान साफ रहा और हल्की हवाएं चली। गुरुवार को जयपुर में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। इसी दौरान धूल भरी आंधियां भी देखने को मिल सकती है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top