Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के रायपुर,धमतरी सहित कई जिलों में अंधड़-और ओले के साथ हुई वर्षा

सोमवार शाम को शहर में हुई वर्षा से जगह-जगह पानी भर गया।
छत्तीसगढ़ के  कई जिलों में अंधड़-और ओले के साथ हुई वर्षा

धमतरी/रायपुर , 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।पश्चिमी विक्षोभ के चलते पिछले सप्ताह भर से मौसम बदल गया है। सोमवार को शाम हुई अंधड़-और ओले के साथ हुई वर्षा से मौसम सुहावना हो गया है। लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है।छत्तीसगढ़ के कई जिलों में सोमवार को मौसम ने अचानक करवट ली। रायपुर,गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कोरबा और कवर्धा ,धमतरी जिलों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश और जमकर ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि के चलते सड़कों पर सफेद चादर बिछ गई, जिससे गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली है। तेज हवा से धमतरी सहित नगरी ब्लाक के कई क्षेत्रों में बिजली तार टूटकर गिर गए। शहर के निचले स्थानों में जगह-जगह पानी भर गया।

बारिश के कारण रायपुर शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। रामनगर, मुड़ापार, बुधवारी काशी नगर, संजय नगर, पुरानी बस्ती और सीएसईबी कॉलोनी में बिजली गुल रही। काशी नगर वार्ड नंबर 23 बोल बम चौक में नालियां जाम होने से गलियों में घुटने तक पानी भर गया। रायपुर, बेमेतरा, दुर्ग, बालोद, कोरबा, रायगढ़, राजनांदगांव, कवर्धा, जशपुर में हल्की बारिश हुई। इसके अलावा जांजगीर चांपा, बिलासपुर में धूप छांव की स्थिति बनी रही। अंबिकापुर में ठंडी हवाओं से तापमान में गिरावट आ गई।

धमतरी में दोपहर चार बजे के बाद से आसमान में बादल छा गए। इसके बाद ठंडी हवा चलती रही। शाम पांच बजे के बाद कई स्थानों में रूक-रूक कर वर्षा हुई। शाम सात से आठ बजे के बीच कई स्थानों में ओलों के साथ वर्षा हुई। वर्षा से जहां एक ओर मौसम सुहावना हो गया है, वहीं दूसरी ओर कई किसान चिंतित हैं। खेत में फसल पककर तैयार है, ऐसे में तेज वर्षा से किसानों को फसल नुकसान का अंदेशा सता रहा है। किसान जोहतराम साहू, अंकलहू निषाद, जीवराखन पटेल ने बताया कि उनकी फसल पककर तैयार है। एक-दो दिन के भीतर फसल कटाई करानी है। ऐसे ही मौसम रहा तो फसल खेत में गिर सकती है। चिंताराम साहू, बोधन साहू ने बताया कि धान कटाई के बाद मिंजाई के लिए खलिहान में रखी हुई है। वर्षा से फसल भीगने लगी है।

विद्युत आपूर्ति बंद रही:

बिजली पोल के तार टूटने से शहर के दर्जनभर वार्ड में घंटों तक विद्युत आपूर्ति बंद रही। सूचना मिलने पर बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और व्यवस्था को दुरूस्त करने में जुट गई। दूसरी ओर नगरी ब्लाक के कई गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित रही। वनांचल के लोगों को रातभर परेशानी का सामना करना पड़ा। अंधड़-वर्षा के चलते विद्युत विभाग को व्यवस्था बनाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। देर शाम हुई अधंड़-वर्षा से धमतरी ब्लाक के अछोटा, शकरवारा, मड़वापथरा, तुमराबाहर सहित आसपास के दर्जनभर गांवों में बिजली बंद रही।

मौसम में आए इस बदलाव से गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में तापमान में करीब 10 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं और फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।कोरबा जिले में भी तेज आंधी-तूफान के बाद मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली। कई स्थानों पर तेज हवाओं के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।कवर्धा में भी मौसम ने अचानक अपना रंग बदला और तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश तथा ओलावृष्टि ने क्षेत्रवासियों को तपती गर्मी से राहत दी। यहां अधिकतम तापमान जहां 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, वह अब गिरकर 37 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। वहीं, बारिश और तेज हवाओं के कारण वनांचल क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। धरसीवां क्षेत्र में भी दोपहर करीब तीन बजे मौसम ने करवट ली। तेज आंधी के बाद शुरू हुई ओलावृष्टि ने आधे घंटे तक पूरे इलाके को प्रभावित किया।

लालपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक द्रोणिका छत्तीसगढ़ से गुजर रही है। इस कारण से ही मौसम में बदलाव आया है। यह बदलाव कल तक यानी 29 अप्रैल तक रहेगा।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top