RAJASTHAN

राजस्थान के आठ जिलों के लिए बारिश-बिजली व तेज अंधड़ का अलर्ट

मौसम विभाग

जयपुर, 3 मई (Udaipur Kiran) । राजस्थान में नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए नई चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने राजस्थान के आठ जिलों के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट व पांच जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा जिले और आस-पास के क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां हल्की से मध्यम बारिश, आकाशीय बिजली व तेज अंधड़ आने की संभावना है। इसके साथ ही छह जिलों जोधपुर, पाली, अजमेर, सवाईमाधोपुर, धौलपुर जिले और आस-पास के क्षेत्र में कहीं पर तेज सतही हवा के साथ मेघगर्जन व हल्की बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के बीते 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से शुक्रवार सुबह से ही जयपुर सहित करीब 12 जिलों में मौसम ने करवट ली। गुरुवार शाम को कुछ स्थानों पर आंधी और बारिश के बाद शुक्रवार को भी कोटा, बीकानेर, बाडमेर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर, भिवाड़ी, भरतपुर, झुंझुनू, नागौर में आंधी के साथ बारिश व बूंदाबांदी हुई। श्रीगंगानगर में 11.5 मिमी बारिश हुई और अनाज मंडी में जिंस भीग गई।

जयपुर में सुबह तेज हवाएं चली। लेकिन दोपहर में सूर्यदेव की तपिश हावी रही। गर्मी और उमस से लोग बेहाल रहे। शनिवार सुबह से जयपुर का मौसम खुशनुमा बना रहा। हवाएं चलने के कारण धूप की तपिश कम महसूस की गई।

जयपुर मौसम केेद्र के मुताबिक आगामी तीन से चार दिन प्रदेश के कुछ भागों में तेज मेघगर्जन, आंधी, हल्की मध्यम बारिश की संभावना है। अलवर, धौलपुर और भरतपुर में ऑरेंज अलर्ट और जयपुर के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

बीते 24 घंटे में जयपुर का अधिकतम पारा 35.5, भीलवाड़ा का 40.5, सीकर का 37.5, चित्तौड़गढ़ का 42.6, बाड़मेर का 43.4, फलौदी का 42.8, जोधपुर का 42.3 डूंगरपुर-जालाेर का 41.1 डिग्री सेल्सियस तापमान मापा गया।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top