Uttar Pradesh

हाथरस के सिकंदराराऊ में बंबा पटरी बंद होने से गांवों व खेतों में घुसा बारिश का पानी

बंबा पटरी बंद हाेने से बारिश का पानी से जलमग्न गांव कमालपुर

— ग्रामीणों व किसानों में अधिकारियों के गांव न आने पर गुस्सा

हाथरस, 13 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जनपद के सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव गिनौली किशनपुर व कमालपुर में बंबा की पटरी बंद होने से कई गांवों व खेतों में बारिश का पानी घुस गया है। जलभराव से किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है, वहीं गांवों में ग्रामीण छतों पर रहने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने परेशानियों के बीच उनकी समस्याओं की सुधि न लेने और अधिकारियों के न आने से नाराजगी है।

जानकारी के अनुसार, हाथरस मार्ग पर कासगंज रोड के हाईवे पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा है जिससे गिनौली किशनपुर व कमालपुर के पास बंबा की पटरी बंद पड़ी है। इधर पिछले कई दिनों से हो रही बारिश ग्रामीणों के लिए आफत बना हुआ है। बंद बंबा होने के चलते बरसात का पानी गांव कमालपुर में घुस गया है। यहां पर करीब आधा दर्जन ग्रामीणों के मकान व दीवार गिरने से भारी नुकसान हुआ है। वहीं इलाके में ​खेतों में भी जलभराव हो गया है। इससे किसानों की परेशानी को दोगुना कर दिया है। ग्रामीणों ने तीन दिन से लगातार जारी बारिश और जलभराव की सूचना तहसील प्रशासन को दी। लेकिन जलभराव से पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि शुक्रवार शाम तक जानकारी दिए जाने के बाद भी राजस्व विभाग एवं कोई भी प्रशासनिक अधिकारी गांव नहीं आया। ग्रामीण व किसान अपने फसलों के मुआवजे के साथ-साथ मकान, दीवार गिरने जैसे मुआवजा की मांग को लेकर अधिकारियों के उदासीन रवैये को लेकर आक्रोशित हैं।

इस सम्बंध में एसडीएम का कहना है कि जिम्मेदारों की टीम बनाकर बारिश से घर, फसल आदि से हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं। जिन गांवों में टीम नहीं पहुंची है वहां भेजते हुए रिपोर्ट तैयार कराकर पीड़ितों को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / MADAN MOHAN

Most Popular

To Top