Sports

बारिश ने धोई दिल्ली 6 की फाइनल में पहुंचने की उम्मीद: कोच विजय दहिया

पुरानी दिल्ली 6 टीम

-पुरानी दिल्ली 6 के कोच विजय दहिया ने कहा, निराश हैं कि फाइनल के लिए नहीं लड़ सके

नई दिल्ली, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहे दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा सेमीफाइनल बारिश की भेंट चढ़ गया। वहीं बारिश की वजह से बिना एक भी गेंद फेंके समाप्त हुए मैच का खामियाजा दिल्ली 6 की टीम को भुगतना पड़ा। अब वो फाइनल की रेस से बाहर हो गई है। बिना एक भी गेंद खेले बाहर हो गई। ऐसे में टीम के कोट विजय दहिया ने इसे निराशाजनक बताया है। हालांकि टीम के कोच विजय दहिया ने खिलाड़ियों की हौसला आफजाई की और टीम के यहां तक के सफर को बहुत शानदार बताया।

दरअसल, साउथ दिल्ली सुपरस्टारज़ और पुरानी दिल्ली 6 के बीच होने वाला यह सेमीफाइनल-2 का मुकाबला शनिवार को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। पुरानी दिल्ली 6 जो टूर्नामेंट में काफी अच्छी दिख रही थी, उसे अब ट्रॉफी के लिए अगले सीजन का इंतजार करना पड़ेगा। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पुरानी दिल्ली 6 के कोच विजय दहिया ने कहा कि, खिलाड़ी फाइनल में पहुंचकर ट्रॉफी जीतना चाहते थे, लेकिन मौसम को कुछ और ही मंजूर था। खैर जो होना था वो गया पर हमारा वादा है कि पुरानी दिल्ली 6 अगले सीज़न में और मजबूत होकर वापस आयेगी। उन्होंने आगे कहा कि, टीम पूरी तरह से तैयार थी और हम किसी भी हाल में मैच खेलना चाहते थे, फाइनल में अपनी जगह बनाना चाहते थे और ट्रॉफी घर लाना चाहते थे, लेकिन मौसम की योजना के आगे इंसान का क्या बस। हालाँकि टूर्नामेंट के दौरान मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से पूरी तरह से संतुष्ट हूं। टीम ने अपनी गलती से सीखा और उसे सुधारा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम अगले सीज़न में और भी ज्यादा ताकत के साथ लौटेंगे।

वहीं पुरानी दिल्ली 6 के मालिक आकाश नांगिया भी काफी निराश दिखे। उन्होंने कहा कि, इस तरह से बाहर हो जाना काफी निराशाजनक है। हालांकि टीम ने कोई कमी नहीं छोड़ी, सभी लड़के एकजुट होकर मजबूती के साथ लड़े, जो मेरे लिए गर्व की बात है। देखा जाए तो टीम का यह सीज़न भी काफी शानदार रहा, खिलाड़ियों ने अपना सब कुछ दिया और मेरे लिए यही सबसे ज्यादा मायने रखता है। अंत में बस यही कहूंगा की, हम फिर से संगठित होंगे और इस सीजन में कमाए गए अपने अनुभव के साथ अगले सीजन में एक मजबूत दृढ़संकल्प के साथ लौटेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top