RAJASTHAN

बारिश ने उधेड़ी शहर की सडक़ें : भीकमकौर गांव में स्कूल की छत गिरी, बच गए बच्चे

jodhpur

जोधपुर, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश सहित मारवाड़ में मानसून की बारिश राहत के साथ आफत बन कर भी टूट रही है। पूर्वी राजस्थान में बारिश से बाढ़ के हालात के बन गए है तो पश्चिमी राजस्थान में राहत प्रदान करने वाली साबित हुई है। पश्चिमी राजस्थान में किसी प्रकार की जनहानि जैसी सूचना अब तक सामने नहीं आई है। बारिश से अलबत्ता कई स्थानों पर सडक़ों की पोल खोलकर रख दी है। जोधपुर शहर में बारिश का दौर आज दूसरे दिन भी बना रहा। रात से लगी बारिश की झड़ी आज सुबह तक चलती रही। वहीं ग्रामीण क्षेत्र ओसियां तहसील के भीकमकौर गांव में सरकारी स्कूल की छत भरभरा कर गिर गई। गनीमत रहीं कि वह बच्चों पर नहीं गिरी अन्यथा और भी बड़ा हादसा हो सकता था। जिस वक्त छत गिरी उस वक्त बच्चें कक्षा में अध्ययन कर रहे थे।

जोधपुर शहर में बारिश से सडक़ें उधड़ गई है। जगह जगह बारिश के पानी से गड्डे बन गए है जिससे वाहन चालकों के साथ राहगीरों को भी बेजा परेशानी का सामना करना पड़ा है। शहर की शायद ही कोई ऐसी सडक़ बची हो जहां पर गड्ढे ना हो। गड्ढों में भरा पानी मुसीबत का सबब भी बन सकता है।

इधर मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, पाली, जालोर, सिरोही, जैसलमेर में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। बादलों का जमावड़ा पश्चिमी राजस्थान पर बना हुआ है। इसका असर 6 अगस्त तक बने रहने की संभावना है। शहर में शनिवार दोपहर 12 बजे बाद बारिश का दौर थम गया।

(Udaipur Kiran) / सतीश / संदीप

Most Popular

To Top