
अजमेर, 08 मई (Udaipur Kiran) । अजमेर में गुरुवार को सुबह की तेज धूप के बाद दोपहर दो बजे से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में छितराकर बारिश हुई। हवाएं चलने लगीं। मौसम में ठंडक छा गई। तापमान में काफी गिरावट महसूस की गई। तापमान अधिकतम 31 डिग्री तक दर्ज किया गया। बारिश के कारण कई इलाकों में जहां शहरी विकास कार्य जारी है भारी फिसलन हो गई। लोगों को राह चलने में काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ा। बरसात ने शाम को पांच बजे बाद जोर पकड़ा जिससे सरकारी व निजी कार्यालयों से निकलने वाले कर्मचारियों को परेशानी उठानी पड़ी। लोग कार्यालयों के बाहर बरसात के थमने का इंतजार करने लगे। इस बीच सड़कों पर पानी बह निकला। बेमौसम बरसात में लोग बीमारी के डर से भीगने में गुरेज कर रहे थे।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
