HEADLINES

राजधानी में 9 सितंबर तक जारी रह सकती है बारिश

मौसम विभाग

-9 से 12 सितंबर तक पूर्वोत्तर राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी दिल्ली में शनिवार को दिनभर बारिश का दौर जारी रहा। भारत मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो-तीन दिनों इसी तरह से बारिश जारी रहने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को बताया कि 7 सितंबर को राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा सहित चार राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में येलो अलर्ट जारी है। दिल्ली में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने दिन में गरज के साथ हल्की बारिश के साथ आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान जताया है और 9 सितंबर तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है।

आईएमडी के अनुसार की 09 से 12 तारीख के दौरान असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। ओडिशा में 08 और 09 सितंबर को भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, 13 सिंतबर तक असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना है। सिक्किम में 9 और 10 सितंबर को, पश्चिम बंगाल में 9 से 12 सितंबर तक और अरुणाचल प्रदेश में 10 से 12 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top