RAJASTHAN

जयपुर में सुबह से बारिश का दौर, 28 जिलों में चेतावनी

बारिश फाइल।

जयपुर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में बारिश का दौर शनिवार सुबह से जारी है। इससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। माैसम विभाग ने आज उदयपुर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम तो वहीं कुछ इलाकों में भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना जताई है। आइएमडी ने जोधपुर, बीकानेर, बरतपुर और कोटा संभाग के कई इलाकों में भी तेज बारिश होने की संभावना जताई है।

राजधानी में शनिवार सुबह से बारिश का दौर जारी है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तर-पूर्वी राजस्थान के तरफ बना होने के कारण दो-तीन दिनों से इन इलाकों में बारिश हाे रही है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा भीलवाड़ा, उदयपुर और जयपुर में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज प्रदेशभर के 28 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक और पाली में भारी बारिश होने की संभावना है। यहां आज मौसम विभाग जयपुर ने भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज राजस्थान के डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर और बांसवाड़ा में अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। यहां बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग ने अन्य जिलों को लेकर भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, सीकर, बाड़मेर, जालोर, जोधपुर, नागौर में भी बारिश का दौर जारी रहेगा। यहां आइएमडी जयपुर ने बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

जयपुर सहित कई जिलों में शनिवार सुबह से बरसात हो रही है। अजमेर में भारी बारिश की चेतावनी के कारण आज स्कूलों में छुट्टी है। मौसम विभाग ने राजस्थान के पांच जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बीसलपुर के कैचमेंट एरिया में हो रही बरसात के कारण शुक्रवार को बांध के चार गेट खोले गए। कल अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, दौसा और शेखावाटी के जिलों समेत अन्य कई जगह तेज बारिश हुई। राजस्थान में इस मानसून सीजन में बारिश सामान्य से 56 फीसदी ज्यादा हुई है।

राजधानी जयपुर के कई इलाकों में शनिवार सुबह से तेज बारिश का दौर जारी है। शहर के मालवीय नगर, भांकरोटा, झोटवाड़ा में मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों पर एक फीट तक पानी जमा हो गया है। इस कारण कई इलाकों में ट्रैफिक जाम हो गया है। महारानी फार्म इलाके में द्रव्यवती नदी का पानी सड़क पर आ गया है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान के उत्तर-पूर्वी हिस्से के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है। एक लो-प्रेशर सिस्टम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना है। इन सिस्टम के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में अगले दाे-तीन दिन मानसून सक्रिय रहने की संभावना है। उन्होंने बताया कि आज उदयपुर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश होने की भी आशंका है।

पिछले 24 घंटे के दौरान अजमेर में 71, पुष्कर में 40, जवाजा में 47, मांगलियावास में 60, टोंक के देवली में 50, जयपुर के कोटपुतली में 64, जमवारामगढ़ में 33, सीकर के खंडेला में 46, झुंझुनूं के मलसीसर में 43, उदयपुरवाटी में 45, प्रतापगढ़ के धरियावद में 52, दौसा के रामगढ़ पचवाड़ा में 63 और बसवा में 82 मिमी बरसात हुई।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top