RAJASTHAN

भीलवाड़ा, झालावाड़ और जैसलमेर में बारिश, जैसलमेर के चांधन में तेज हवा से बिजली का पोल गिरा

जैसलमेर में शनिवार को तेज हवा के साथ बारिश हुई। इससे बिजली के पोल गिर गए।

जयपुर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश के भीलवाड़ा, झालावाड़ और जैसलमेर में शनिवार दोपहर बाद मौसम बदला और बारिश हुई। जैसलमेर के चांधन इलाके में तेज हवा की वजह से बिजली के पोल गिर गया। माैसम विभाग ने राजस्थान के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट दिया है। इनमें सात जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। माैसम विभाग ने 21-22 जुलाई को राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने काे लेकर अजमेर, भरतपुर संभाग के जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान टोंक, भीलवाड़ा, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, जोधपुर, झालावाड़, धौलपुर, पाली समेत कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। पाली जिले में आंधी-बारिश के बाद बिजली गिरने से एक 16 साल की बच्ची की मौत हो गई। धौलपुर के राजाखेड़ा में 55, सवाई माधोपुर के ढील डेम पर 40, नागौर के रियाबड़ी में 29, पाली के सुमेरपुर में 23, जोधपुर के पीपाड़सिटी में 25, कोटा के पीपल्दा में 60 मिमी बरसात हुई। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में जो सिस्टम बना है, अब आगे बढ़ रहा है। इससे छत्तीसगढ़, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश होगी। इस सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान में 21-22 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कोटा , उदयपुर , जयपुर, अजमेर तथा भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

राजस्थान के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में बारिश जारी है, जबकि उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में कुछ जगह बारिश नहीं होने से गर्मी-उमस तेज है।जयपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, अलवर में भी गर्मी और उमस से लोग परेशान रहे।

(Udaipur Kiran) / रोहित / संदीप

Most Popular

To Top