जयपुर, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश में शनिवार को जयपुर सहित करीब एक दर्जन शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश डीग में दाे इंच से ज्यादा करीब 65 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा दूदू के मौजमाबाद में 39, कोटा के चेचट में 24, सीकर के लोसल में 24, जयपुर के कालवाड़ में 15 और धौलपुर में 14 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार जयपुर के अलावा अजमेर, सीकर, कोटा, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, करौली, भरतपुर, टोंक और झालावाड़ में बारिश दर्ज की गई। 39.4 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 30 डिग्री के साथ जोधपुर की रात सबसे गर्म रही।
मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन राज्य के उत्तरी भागों (श्री गंगानगर) से होकर गुजर रही है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश के गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। 15 जुलाई से कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो दिन आंधी बारिश जारी रहने की संभावना है। 15 जुलाई से बीकानेर संभाग में बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा जोधपुर संभाग में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
जयपुर में छितराई बारिश, गर्मी और उमस से मिली राहत
जयपुर में सुबह से हल्के से मध्यम बादल छाए रहे। दोपहर बाद मौसम बदला और शहर में छितराई बारिश देखने को मिली। जयपुर में 5, कालवाड़ में 15 और आंधी में 8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जयपुर के दिन के तापमान में 2.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 33.2 और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री दर्ज किया गया।
बीसलपुर बांध में आया 20 सेंटीमीटर
बीसलपुर बांध क्षेत्र में शनिवार को 95 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इससे बांध में पानी की आवक हुई है। शुक्रवार शाम से शनिवार शाम तक बीसलपुर बांध में 20 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई। बीसलपुर बांध का जलस्तर बढ़कर 310.27 आरएल मीटर दर्ज किया गया। हालांकि अभी तक त्रिवेणी नहीं चल रही है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार मीना / संदीप माथुर