Uttar Pradesh

तेज हवा के साथ दो दिनों से हो रही बारिश ने किसानों की तोड़ी कमर

फ़ोटो

बाराबंकी, 27 सितंबर (Udaipur Kiran) । जनपद बाराबंकी में तेज हवा के दो दिनों से हो रही बरसात का कहर किसानों पर बरपा है। किसानों की तैयार धान की फसलें जमीन पर गिर गई हैं, जिससे किसानों का काफी नुकसान हुआ है।

जनपद बाराबंकी के राम नगर त्रिवेदीगंज सिद्धौर, हैदरगढ़, असंद्रा कोठी तपापुर फतेहपुर, दरियाबाद बड्डूपुर, देवा, सुबेहा, हरख, जैदपुर समेत अन्य जगहों पर मूसलाधार बारिश और तेज हवा के चलते किसानों का काफी नुकसान हुआ है।

ग्राम धनौरा निवासी सुनील कुमार पुत्र कैलाश ने बताया कि हमारे क्षेत्र में जितनी भी धान की फसले तैयार थी, वह सब गिर गया है। हमारे भी 15 बीघे में धान लगा हुआ था, वह भी गिर गया है। अगर बारिश रुक नहीं रही है तो सारा धान खेत में ही जम जाएगा और किसान की गाढ़ी कमाई जो खेत में लगी है उसकी भरपाई कर पाना मुश्किल है।

ग्राम पंचायत कुभरवा राम नगर निवासी महेश राजपूत पुत्र रामशरण ने बताया कि हमारे पूरे क्षेत्र में इक्का दुक्का खेत बचे हैं जो नहीं गिरे हैं, बाकी लगभग सभी किसानों के खेत में लगी धान की फसल पूरी तरह पलट गई है। जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है, उधर बारिश भी रुकने का नाम नहीं ले रही।

रामसनेहीघाट विकास खंड बनीकोडर क्षेत्र के गांव पूरे ऊंचे ग्रांम पंचायत टांडा के निवासी रामहरीश पुत्र दूधाधारी कि धान कि पक्की फसल बरसात होने के कारण गिर गई है। किसान रामहरीश ने बताया कि अगर पानी गिरता रहा तो बची फसल भी पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी।

किसान राजकुमार निवासी पूरे पंडित पुरवा विकासखंड सिद्धौर ने बर्बाद हुई धान की फसल के खेत में खड़े होकर बताया कि साहब फसल पूरी तरीके से गिर गई है बे मौसम बारिश और तेज हवा के चलते हम किसान बर्बाद हो गए हैं ये तस्वीरे मेरे साथ नहीं पूरे जनपद के किसानों के साथ देखा जा सकता है, जिनकी फसल गिर गई है। सरकार को चाहिए कि इसका सर्वे करा कर किसानों को राहत हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें।

किसान संतशरण निवासी डिघावां विकास खंड सिद्धौर ने कहा कि साहब भगवान से कौन लड़ सकता है। किसान नेता राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि बे मौसम बारिश और तेज हवा के चलते किसानों की खड़ी फसल गिर गई, जिससे किसानों को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए क्षेत्रीय लेखपाल व अन्य अधिकारियों से सर्वे करा कर किसानों को राहत पैकेज जारी करें, अन्यथा की स्थिति में किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएगा उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस मामले को संज्ञान नहीं लेती है तो प्रदर्शन होगा।

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top