जालौन, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । जनपद में पिछले 36 घंटे से लगातार हो रही बारिश और तेज हवाओं के कारण कच्चे मकान गिरने शुरू हो गए हैं। गुरुवार सुबह बारिश और तेज हवा के कारण एक कच्चा मकान गिर गया। जिसके मलबे में वृद्ध दंपति दब गए। इस घटना को देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिन्होंने मलबे से दोनों लोगों को बाहर निकलते हुए इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए उन्हें उरई रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक कोंच कोतवाली क्षेत्र के मालवीय नगर रहने वाले 75 वर्षीय वृद्ध हरिराम कुशवाहा का कच्चा मकान लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और तेज हवा के कारण गुरुवार की सुबह भर भराकर जमींदोज हो गया। जिसके मलबे में वृद्ध हरीराम और उनकी पत्नी 70 वर्षीय पत्नी जानकी देवी दब गई। सुबह हुई इस घटना को देख आसपास के लोग दहशत में आ गए और उन्होंने मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे दंपति को तत्काल बाहर निकाला। दाेनाें काे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया गया। हालत नाजुक होने पर उन्हें हायर सेंटर उरई के लिए रेफर कर दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा