Uttar Pradesh

बारिश ने बदला मौसम, गर्मी से मिली राहत

बदला मौसम का मिजाज, ठंडी पड़ी गर्मी

हाथरस, 02 मई (Udaipur Kiran) । बीते कई दिनों से मौसम विभाग और आसमान में छाए बदरा मौसम में बदलाव के संकेत दे रहे थे। शुक्रवार तड़के ऐसा ही

हुआ और तेज बारिश और हवा ने मौसम सुहाना कर दिया। इसने लाेगाें काे गर्मी के बीच ठंडा अहसास कराया। वहीं कई जगह नुकसान की भी खबर है।

तेज धूप और बढ़ते तापमान के चलते लोग गर्मी से बेहाल थे। शीतल पेय पदार्थें की बिक्री में भी इजाफा हो गया था। लेकिन मौसम ने करवट ली और

गर्मी से राहत की सांस ली है। दूसरी ओर बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है। सुबह काफी देर तक हुई लगातार बारिश के बाद विद्यालयों में बच्चे नहीं पहुंचे। कई स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया। बाजार भी देर से खुले। हालांकि बाजार खुलते ही बाजार में भीड़ दिखाई देनी लगी। कस्बे की सड़कों पर लोग बदले मौसम का आनंद लेते दिखे। तेज हवा के चलते कस्बे में कई दुकानदार और देहात में भी नुकसान हुआ है।

एसडीएम हाथरस ने बताया कि आज जिले में माैसम अचानक बदल गया है। ऐसे माैसम में आकाशीय बिजली गिरने की संभावनाएं ज्यादा हाेती हैं, इसकाे देखते हुए किसानाें काे खेत में कार्य के दाैरान सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। आज सुबह हुई बारिश से गर्मी से भी राहत मिली हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना

Most Popular

To Top