
यमुनानगर, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदलते मौसम से हुई बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं, सरसों, प्याज सहित अन्य फसलों को नुकसान हुआ है। जिसके चलते किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है।
शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के जिला प्रधान संजू गुंदियाना ने बताया कि अचानक से आज शाम को हुई तेज हवाओं के साथ बारिश व ओलावृष्टि होने से गांव गुन्दियानी, भोगपूर, जयसिंह का माजरा,बलसुआ,रुपौली,शाहपुरा, मसाना, ऊचा चन्दना, रामनगर, दोलतपूर, सतगेली, दामला, जुब्बल और मैहमदपुर सहित दर्जनों गांवों में गेहूं,सरसों,प्याज सहित सभी फसलों को भारी नुकसान हुआ है।उन्होंने कहा कि अब तो फसल के पकने का समय होने वाला है। इस पर अचानक से तेज हवाओं के साथ बारिश व ओलावृष्टि ने उनकी चिंता ओर बढ़ा दी है। अगर अगले दो दिन इस प्रकार से मौसम रहा तो किसान को फसलों का भारी नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि अभी यह कहना मुश्किल है कितना नुकसान हुआ है। यह तो बारिश रुकने के बाद खेतों में जाकर ही नुकसना का अनुमान लगाया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग
