RAJASTHAN

प्रदेश में बारिश की गतिविधियां पड़ी धीमी, 2 सितम्बर से पकड़ेगी रफ्तार

rain

बारिश जनित हादसों में तीन की मौत

जयपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश में तेज बारिश की गतिविधियां धीमी पड़ने लगी है। बुधवार को प्रदेश के करीब एक दर्जन शहरों में हल्की बारिश दर्ज की गई। बारिश जनित हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। टोंक के बरौली में रपट में दो भाई बह गए थे,इनमें से एक को बचा लिया गया। इसके अलावा जयपुर के माधोराजपुरा के बिसालू गांव में मासी नदी की रपट में बहने से एक बच्चे की मौत हो गई।

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज की गई। आगामी 48 घंटे भरतपुर, जयपुर व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। 30 अगस्त से 1 सितंबर केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। कोटा, उदयपुर, भरतपुर संभाग में 2 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में पुनः बढ़ोतरी होने तथा कहीं-कहीं भारी बारिश के दौर शुरू होने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 28-29 अगस्त को हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। 30 अगस्त से 3 सितंबर के दौरान अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने व केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। मंगलवार को श्रीगंगानगर तथा सिरोही जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश माउंट आबू में 88.2 मिमी व पश्चिमी राजस्थान के चूनावढ़ श्रीगंगानगर 86.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री फतेहपुर तथा सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री बीकानेर में दर्ज किया गया।

जयपुर में खिली धूप, बढ़ा पारा

जयपुर में छितराए बादलों बीच से धूप खिली। धूप में तल्खी देखने को मिली। इससे जयपुर के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर के दिन के पारे में एक डिग्री से ज्यादा तो रात के पारे में करीब एक डिग्री का उछाल दर्ज किया गया। जयपुर का अधिकतम तापमान 31.5 और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री दर्ज किया गया। आगामी दो-तीन जयपुर में बारिश की गतिविधियों में कमी देखने को मिलेगी। 2 सितम्बर से एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू होगा।

बीसलपुर बांध में आया 13 सेंटीमीटर पानी

बीसलपुर बांध में बुधवार को 13 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है। बीसलपुर बांध का जलस्तर 313.23 से बढ़कर 314.36 आरएलमीटर पहुंच गया। हालांकि त्रिवेणी के जलस्तर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बुधवार को त्रिवेणी का जलस्तर 3.10 मीटर दर्ज किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top