HEADLINES

रेलवे ने माताओं की यात्रा को आसान बनाने के लिए बेबी बर्थ का प्रयोग किया: अश्विनी वैष्णव

बेबी बर्थ

नई दिल्ली, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को राज्यसभा में बताया कि भारतीय रेलवे ने शिशुओं के साथ यात्रा करने वाली माताओं की यात्रा को आसान बनाने के लिए प्रायोगिक आधार पर लखनऊ मेल में दो शिशु बर्थ उपलब्ध कराए हैं।

रेल मंत्री ने मध्य प्रदेश से भाजपा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी के एक प्रश्न के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। भाजपा सांसद ने सवाल किया था कि क्या सरकार ट्रेन के डिब्बों में बेबी बर्थ सीटें लगाने पर विचार कर रही है।

वैष्णव ने कहा कि अपने शिशुओं के साथ यात्रा करने वाली माताओं के लिए यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रायोगिक आधार पर रेलगाड़ी संख्या 12229/30 लखनऊ मेल के एक सवारी डिब्बे में दो निचली बर्थ के साथ जोड़कर दो शिशु बर्थ उपलब्ध कराई गई हैं।

उन्होंने कहा कि यात्रियों से प्राप्त शुरुआती फीडबैक में इस प्रयास की सराहना की गई है। बहरहाल, अन्य समस्याओं के साथ-साथ सीट के नीचे सीमित सामान रखने की जगह और यात्रियों के लिए सीटों के बीच घुटनों के लिए कम जगह होने जैसी समस्याएं भी देखी गई हैं। मंत्री ने कहा कि रेल के यात्री डिब्बों में सुधार और उन्नयन करना एक सतत प्रक्रिया है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार / जितेन्द्र तिवारी

Most Popular

To Top