RAJASTHAN

विकलांग कोच में यात्रा कर रहे अनाधिकृत यात्रियों पर रेलवे ने की कार्रवाई

विकलांग कोच में यात्रा कर रहे अनाधिकृत यात्रियों पर रेलवे ने की कार्रवाई

काेटा, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । मंडल में रेल मदद पोर्टल 139 पर प्राप्त शिकायतों का तत्परता से निराकरण चौबीस घंटे किया जा रहा है। जिसके लिए कोटा नियंत्रण कार्यालय में वार रूम में विभिन्न विभागों की टीम लगातार कार्यरत है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक / जन सम्पर्क अधिकारी, कोटा साैरभ जैन के अनुसार इसी कड़ी में रेल मदद पर गाड़ी संख्या 12956 जयपुर-मुम्बई सेन्ट्रल सुपरफास्ट के विकलांग कोच में अनाधिकृत रूप से कई यात्रियों के यात्रा करने की सूचना मिली। इस गाड़ी के सवाई माधोपुर स्टेशन पर आगमन करने पर उप निरीक्षक मोतीलाल मीणा एवं आन ड्यूटी टीटीई सवाई माधोपुर ने अटेंड किया तथा अनाधिकृत रूप से यात्रा कर रहे पांच यात्रियों के विरूद्ध रेल अधिनियम की धारा 155 के तहत प्रकरण दर्ज किया और 3,305 रुपये का जुर्माना वसूला।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top