यमुनानगर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुस्तफाबाद रेलवे स्टेशन पर लंबे समय से ग्रामीणों के द्वारा पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव की मांग को स्वीकार करने और रेलवे बोर्ड के द्वारा पत्र जारी किए जाने पर ग्रामीणों ने मुस्तफाबाद रेलवे स्टेशन पर इकट्ठा होकर खुशी मनाई। शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए भाकियू (चढूनी) के जिला प्रधान संजू गुंदियाना ने बताया कि दर्जनों गांवों के ग्रामीण लंबे समय से मुस्तफाबाद रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव को लेकर आंदोलन कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि 2020 में कोरोना काल के समय यह पैसेंजर ट्रेन सरकार ने बंद कर दी थी। सुबह के समय सहारनपुर के लिए जाने वाली ट्रेन जो तकरीबन 7 बजे के करीब मुस्तफाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचती है उसके ठहराव को लेकर तकरीबन 2 साल से ग्रामीण और भारतीय किसान यूनियनआंदोलन कर रही थी। इसको लेकर दो बार रेलवे ट्रैक को जाम भी किया गया था और नई दिल्ली में बड़ोदरा हाउस में भी किसान यूनियन ने ट्रेनों के ठहराव को लेकर धरना दिया था।
उन्होंने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद उत्तर रेलवे ने ट्रेनों के ठहराव का आधिकारिक रूप से पत्र जारी कर दिया है। जिसको लेकर आज मुस्तफाबाद रेलवे स्टेशन पर ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर खुशी मनाई और आंदोलन करने वाले सभी साथियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सन्जू गुन्दियाना सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहें।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग