RAJASTHAN

खाटूधाम और सालासर बालाजी तक रेलवे ने दी पटरी बिछाने को हरी झंडी

खाटूश्यामजी।

जयपुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । जल्द ही खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी धाम के दर्शन के लिए यात्रा करना आसान हो जाएगा। केन्द्र सरकार राजस्थान की सरकार के साथ मिलकर धार्मिक स्थलों के उत्थान, पुनर्निर्माण और कॉरिडोर बनाने पर विशेष ध्यान दे रही है। इस पहल से न केवल धार्मिक स्थलों को लाभ मिलेगा, बल्कि इनके आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों और देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी यात्रा सुविधाजनक हो जाएगी। इससे पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिल रहा है और रोजगार के नए साधन विकसित हो जाएंगे।

सरकार की मंजूरी मिलने के बाद रेलवे ने सीकर जिले के रींगस रेलवे स्टेशन से खाटूश्यामजी कस्बे तक रेल लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खाटूश्यामजी मंदिर में आने वाले भक्तों की यात्रा को सुगम बनाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है। इसके तहत रींगस-खाटूश्यामजी तक 17.49 किलोमीटर की नई रेल लाइन के लिए 254.06 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। इस नई रेल लाइन से श्रद्धालुओं को खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी के बीच यात्रा करने में काफी राहत मिलेगी।

इंडियन रेलवे जल्द ही खाटूश्यामजी, सालासर और सुजानगढ़ के बीच करीब 45 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन के लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने जा रही है। इस योजना को सरकार की मंजूरी मिल चुकी है और अंतिम सर्वेक्षण का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। यह नया रेल मार्ग भक्तों की यात्रा को और भी सुविधाजनक बना देगा, जिससे उन्हें सुगम और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा।

(Udaipur Kiran) / रोहित / संदीप

Most Popular

To Top