RAJASTHAN

रेलवे और खिलाड़ियों को मिला बड़ा तोहफा : रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने की घोषणा

रेलवे और खिलाड़ियों को मिला बड़ा तोहफा : रेल राज्य मंत्री  रवनीत सिंह ने की घोषणा

जयपुर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संघ के तत्वाधान में जगतपुरा शूटिंग रेंज, जयपुर में 23 से 27 सितम्बर 2024 तक 57वीं अन्तर रेलवे निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारम्भ साेमवार काे रेल और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री, भारत सरकार रवनीत सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर मंत्री ने खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गणपति नगर रेलवे कॉलोनी में 40.50 करोड़ रूपए की लागत से एक इंडोर स्टेडियम बनाने की घोषणा की।

इस अवसर पर महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ, अपर महाप्रबंधक अशोक माहेश्वरी, रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सचिव प्रेम लोचब, मंडल रेल प्रबंधक जयपुर विकास पुरवार तथा उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं प्रतियोगिता में भाग लेने विभिन्न रेलवे से आए खिलाड़ी उपस्थित रहे।

मीडिया को जानकारी देते हुए मंत्री ने बताया कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए रेलवे अथक प्रयास कर रही है। इसी उद्देश्य से गणपति नगर रेलवे कॉलोनी में 40.50 करोड़ रूपए की लागत से एक इंडोर स्टेडियम बनाया जायेगा जिसमें बास्केटबाल,वालीबाल, कबड्डी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कुश्ती आदि खेलो के लिए सभी सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस इनडोर स्टेडियम में लगभग 500 व्यक्तियों के लिए बैठने की व्यवस्था रहेगी तथा यह स्टेडियम लगभग 2 वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा। किसी भी वर्ग और उम्र के खिलाड़ी इस इंडोर स्टेडियम में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। रेलवे के अतिरिक्त अन्य प्रतिभावान खिलाड़ी भी इस स्टेडियम का उपयोग कर पाएंगे।

रवनीत सिंह ने अपने उदबोधन में कहा कि रेलवे द्वारा खिलाड़ियों के लिए खेल उपकरणों को खरीद के लिए बजट को बढ़ाया जाएगा तथा उन्हें उच्च स्तरीय प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण के साथ-साथ हर तरह की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2038 में भारत में ओलंपिक खेलों के आयोजन सपने को सार्थक करने तथा इनमे भारत के खेल मेडलों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा सभी प्रयास किए जाने की बात कही। उन्होंने खिलाड़ियों को बचपन से ही सही प्रशिक्षण पर जोर दिया तथा स्कूल स्तर, जिला स्तर पर प्रतिभावान खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण देकर खेल के स्तर को बढाने की बात कहीं।

इससे पहले प्रेम लोचब, सचिव रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में रेल कर्मचारी द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। महाप्रबंधक अमिताभ ने रेल राज्यमंत्री एवं आगन्तुक सभी खिलाड़ियों का जयपुर में स्वागत करते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे के कर्मचारीयों द्वारा हाल ही में पेरिस में आयोजित ओलंपिक में प्राप्त की गई उपलब्धियां विशेष कर शूटिंग प्रतियोगिता में किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन के बारे में बताया। प्रतियोगिता के शुभारंभ के पश्चात मंत्री ने विभिन्न रेलवे से आए खिलाड़ियों से संवाद भी किया।

प्रतियोगिता में 24 सितंबर को 10 मीटर एयर राइफल एवं 10 मीटर एयर पिस्टल के मुकाबले खेले जायेंगे। पांच दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 27 सितंबर को आयोजित किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top