RAJASTHAN

एसबीआई में खाता खोलने पर रेलकर्मियों को मिलेगी अतिरिक्त सुविधाएं

jodhpur

जोधपुर, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । रेल कर्मचारियों को अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता खोलने पर अत्याधुनिक बैंकिग सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने कर्मचारी हित में बैंक के साथ एमओयू किया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि महाप्रबंधक अमिताभ के दिशा-निर्देशन में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह, प्रमुख वित्त सलाहकार गीतिका पांडे तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, जयपुर वृत के उपमहाप्रबंधक किशोर कुमार सिंह ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए। जिसके बाद अब एसबीआई में खाता खुलवाने वाले रेलवे अधिकारी व कर्मचारी अत्याधुनिक बैंकिंग सुविधाएं आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि एमओयू में स्पष्ट किया गया है कि जो रेल कर्मचारी एसबीआई में अपना वेतन खाता खोलते हैं या मौजूदा बचत खाते को वेतन खाते में परिवर्तित करते हैं तो उन्हें एक करोड़ रुपये तक की व्यक्तिगत दुर्घटना, विकलांगता और आंशिक विकलागंता बीमा कवरेज सहित अन्य व्यापक लाभ प्राप्त होंगे। इसके अलावा कर्मचारियों को टर्म इंश्योरेंस, स्वास्थ्य बीमा,लॉकर व अन्य बैंकिंग सुविधाओं पर रियायत मिलेगी। एसबीआई के साथ यह साझेदारी आसान पहुंच और गुणवत्तापूर्ण सेवा वितरण सुनिश्चित करेगी जिससे सभी कर्मचारियों को लाभ होगा। यह कर्मचारी कल्याण, वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने और नवीन उपायों के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top