नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । चौथी हॉकी इंडिया सीनियर महिला अंतर-विभागीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप का सोमवार को समापन हो गया। नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में सोमवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड-महिला को हराकर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। वहीं तीसरे/चौथे स्थान के लिए हुए मैच में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने भारतीय खेल प्राधिकरण को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।
फाइनल में रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड-महिला को 3-1 से हराया। मैच में पहला क्वार्टर गोल रहित रहने के बाद 18वें मिनट में दीपिका ने गोल कर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड-महिला को बढ़त दिलाई। हालांकि, रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने जल्द ही वंदना कटारिया के 19वें मिनट में किए गए गोल के जरिए बराबरी कर ली। इसके बाद तीसरे अंतराल से कुछ मिनट पहले, नवनीत कौर ने गोल करके रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड को 2-1 से आगे कर दिया। अंतिम क्वार्टर में, सलीमा टेटे ने 49वें मिनट में गोल करके रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड को जीत दिला दी।
इससे पहल तीसरे/चौथे स्थान के लिए मैच में, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने भारतीय खेल प्राधिकरण को पेनाल्टी शूटआउट में हराया। मैच में दोनों टीमों की ओर से कोई गोल नहीं आया। इसके बाद मैच का परिणाम पेनाल्टी शूटआउट के जरिए आया, जिसमें केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने भारतीय खेल प्राधिकरण 3-2 से हरा दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह