RAJASTHAN

उर्स में रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर रेलवे सुरक्षा बल की तीखी नजर

उर्स में रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर रेलवे सुरक्षा बल की तीखी नजर

अजमेर, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर-पश्चिम रेलवे सुरक्षा बल अजमेर मंडल द्वारा ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के 813वें उर्स के मद्देनजर रेलवे स्टेशन अजमेर की सुरक्षा व्यवस्था के माकूल इन्तजाम किये गये हैं।

रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल थाना अजमेर द्वारा 260 अधिकारी, स्टाफ की तैनाती की गई है। पूरे अजमेर स्टेशन पर निगरानी के लिए 123 सीसीटीवी कैमरे स्थापित हैं तथा दौराई एवं मदार स्टेशनों पर भी

15-15 कैमरे स्थापित किये गये हैं जिससे संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर सूक्ष्म निगरानी की जा रही है। मुख्य गेटों पर दाे बैगेज स्केनर मशीन के द्वारा प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों के सामान की चैकिंग की जा रही है। रेलवे स्टेशन अजमेर पर यात्रियों की भीड़ को जागरूक करने के लगातार वाणिज्य विभाग से समन्वय कर पीए सिस्टम के माध्यम से अनाउन्समेंट करवाया जा रहा है तथा लाउड स्पीकर के माध्यम से

भी यात्रियों को चलती गाडी में नही चढ़ने व उतरने तथा अंजान व्यक्तियों से खाने पीने की चीजें नहीं लेने तथा अपने सामान व बच्चों का ध्यान रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिये हथियारबंद टीम गठित की गई है, रेलवे सुरक्षा बल इन्टेलिजेन्स शाखा के द्वारा लगातर नजर रखी जा रही है।

अजमेर स्टेशन पर समय-समय पर रेलवे सुरक्षा बल व जीआरपी द्वारा संयुक्त रूप से जनजागरुक एवं चैकिंग अभियान चलाकर अवैध रुप से प्रवेश करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही कर रेल परिसर से बाहर किया जाता है।

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा केन्द्र व राज्य की विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों जैसे आईबी, सीआईडी, स्पेशल टीमों से लगातार समन्वय करते हुए स्टेशन गतिविधियों पर लगातार निगरानी की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top