Uttar Pradesh

रेल संरक्षा आयुक्त ने 8 किमी रेल खंड का किया निरीक्षण

रेल संरक्षा आयुक्त रेल खंड का निरीक्षण करते हुए: फोटो बच्चा गुप्ता

— गेट मैन के संरक्षा ज्ञान को परखा,सीआरएस स्पेशल से स्पीड ट्रायल

वाराणसी,05 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर परिमंडल प्रणजीव सक्सेना ने शनिवार को 8 किमी रेल खंड का संरक्षा निरीक्षण किया। उन्होंने वाराणसी मंडल के मऊ- शाहगंज रेलखण्ड पर खोरासन रोड- शाहगंज (21.6 किमी) रेल खण्ड के दोहरीकरण एवं विद्युतीकृत लाइन पूर्ण होने पर अपनी सीआरएस स्पेशल से इस रेलखंड पर 120 किमी/घण्टे की रफ्तार से सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल भी किया। रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर परिमंडल ने शाहगंज ब्लॉक खण्ड पर किमी सं-89/6 पर कर्व सं-10 के इन्डेन्ट की जाँच एवं ओवर हेड लाइन फिटिंग्स का मापन भी किया। शाहगंज स्टेशन पहुंच कर इसका निरीक्षण किया और दोहरीकृत सेक्शन के मानक के अनुरूप चल रहे अन्य कार्यों को भी देखा। इसके पूर्व रेल संरक्षा आयुक्त ने खोरासन रोड से खंजा हाल्ट तक का संरक्षा निरीक्षण किया था।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top