Uttar Pradesh

रेलवे सुरक्षा बल ने 6 नाबालिग लड़कियों को बचाया

लड़कियों को बचाया

प्रयागराज, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज ने बीती रात्रि गश्त के दौरान प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म एक के हावड़ा छोर पर 6 नाबालिग लड़कियों से पूछताछ के दौरान मामला संदिग्ध होने पर चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया। उक्त लड़कियों को गाजीपुर से मुम्बई ले जाया जा रहा था।

जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि निरीक्षक शिव कुमार सिंह ने टीम के साथ ऑपरेशन आहट के तहत गश्त एवं चेकिंग के दौरान 6 नाबालिग लड़कियां डरी सहमी, असहज हालत में दिखी। रेलवे सुरक्षा बल को पूछताछ में संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर चाइल्ड लाइन के सदस्यों को बुलाया गया। सदस्यों द्वारा पूछताछ करने पर उक्त लड़कियों ने बताया की उनके गांव की एक लड़की पूजा उन्हे बहला फुसला कर रोजगार दिलवाने के नाम पर मुम्बई ले जा रही है। उक्त सभी लड़कियों ने गांव बासफोर, गाजीपुर का होना बताया। कोतवाली गाजीपुर के थानाध्यक्ष को लड़कियों की फोटो भेजकर जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ की उक्त सभी नाबालिग लड़कियां एक ही गांव की हैं और पूजा नामक लड़की अपने साथ बहला फुसला कर घर से भगाकर ले जा रही है।

उक्त नाबालिग लड़कियों को रेलवे सुरक्षा बल ने महिला बल सदस्यों की देख रेख में रखा गया एवं आवश्यक लिखा-पढ़ी कर उन्हें चाइल्ड लाइन के साथ जाकर वन स्टॉप सेंटर दाखिल कर निरीक्षक कोतवाली गाज़ीपुर को सूचित किया गया।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top