Uttar Pradesh

रेलवे सुरक्षा बल ने ई-टिकटों का अवैध व्यापार करने वाले को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार

प्रयागराज, 11 नवम्बर (Udaipur Kiran) । सोमवार को मुख्यालय से प्राप्त इनपुट की जांच पड़ताल में रेलवे सुरक्षा बल एवं क्राइम विंग द्वारा रेलवे के ई-टिकटों का अवैध व्यापार करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित अपने कम्प्यूटर से पर्सनल आईडी पर टिकट निकाल कर जरूरतमंदों को टिकट पर अंकित मूल्य से अधिक पैसा लेकर अवैध व्यापार कर रहा था।

रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज एवं क्राइम विंग (डी-आई) प्रयागराज द्वारा बीते 06 नवम्बर को अनय टूर एंड ट्रेवल्स, सुंदरम गेस्ट हाउस बैरहाना के प्रोपराइटर शिवानन्द मिश्रा पुत्र रामकिशोर मिश्रा निवासी बैरहाना की दुकान पर सत्यापन के दौरान शिवानन्द मिश्रा द्वारा तथ्यों को छुपाने के कारण उस समय आपराधिक मामला नहीं मिला। लेकिन मामला संदिग्ध होने पर मुखबिर से पुख्ता सूचना मिलने पर आज अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी। अभियुक्त एक एजेंट आईडी के साथ दो व्यक्तिगत आईडी से रेलवे टिकट का अवैध कारोबार कर रहा था।

जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित से भविष्य यात्रा का 10415 रुपए मूल्य का 01 ई-टिकट एवं पूर्व की यात्रा के 36132.85 रु मूल्य के 16 ई-टिकट बरामद किया गए। मौके से अभियुक्त का कम्प्यूटर, मानीटर, कीबोर्ड मोबाइल एवं नगद 120 रुपये जप्त कर लिया गए। उसके विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल द्वारा प्रकरण पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top