बरपेटा (असम), 06 दिसंबर (Udaipur Kiran) । असम में नारी तस्करी का गिरोह सक्रिय हो गया है। महिलाओं के लापता होने की खबरें लगातार में आती रहती हैं। इसी कड़ी में एक तस्कर द्वारा फुसलाकर दिल्ली ले जायी जाई जा रही बरपेटा की एक लड़की को रेलवे पुलिस ने बचा लिया। गुवाहाटी से नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली जा रही लड़की को संदिग्ध हालत में छुड़ाया गया।
इस सिलसिले में रेलवे पुलिस ने तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान धुबड़ी निवासी नबीरुल इस्लाम के रूप में हुई है। नबीरुल इस्लाम की तीन दिन पहले युवती से मुलाकात हुई थी।
उल्लेखनीय है कि काम की तलाश में निकलने वाली असम की अनेक युवतियों को राज्य में सक्रिय विशेष गिरोह के सदस्य झूठे प्रलोभन देकर राज्य से बाहर ले जाकर तस्करों को सौंप देते हैं।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश