Uttar Pradesh

रेलमंत्री 21 दिसंबर को मुरादाबाद के नलिन लोचन गुप्ता को देंगे नेशनल रेलवे अवार्ड

पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल में सीनियर डिविजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनयर (ट्रेक्शन) व मुरादाबाद निवासी नलिन लोचन गुप्ता

मुरादाबाद, 16 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद महानगर के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र ग्लैक्सी अपार्टमेंट निवासी नलिन लोचन गुप्ता ने एक बार फिर शहर का नाम रोशन किया। उन्होंने रेल सेवा के लिए प्रतिष्ठित अवार्ड नेशनल रेलवे अवार्ड 2024 प्राप्त किया है। आगामी 21 दिसंबर को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दिल्ली के प्रगति मैदान में नलिन लोचन गुप्ता को सम्मानित करेंगे। नलिन वर्तमान पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल में सीनियर डिविजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनयर (ट्रेक्शन) के पद पर तैनात हैं।

महानगर के केसीएम स्कूल से प्रारम्भिक शिक्षा ग्रहण करने वाले नलिन लोचन गुप्ता ने कानपुर आईआईटी से एमटेक किया और फिर संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भारतीय इंजिनयरिंग सेवा में 2015 में चयनित हुए थे। नलिन लोचन गुप्ता वर्तमान पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल में सीनियर डिविजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनयर(ट्रेक्शन) में तैनात हैं। उनके चयन से परिवार में ख़ुशी की लहर है। सहकर्मी और रेल अधिकारियों ने भी उन्हें बधाई दी है और भविष्य की शुभकामनाएं दी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top