RAJASTHAN

रेलवे जीएम अमिताभ द्वारा बीकानेर मंडल के हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर स्टेशन का निरीक्षण किया

रेलवे जीएम अमिताभ द्वारा बीकानेर मंडल के हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर स्टेशनों के निरीक्षण में रेल संचालन में सेफ्टी पर विशेष फोकस

बीकानेर, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) अमिताभ द्वारा शनिवार को हनुमानगढ़ स्टेशन का निरीक्षण किया गया। इसके अंतर्गत उन्होंने क्रू लॉबी का निरीक्षण किया एवं रेल संचालन में सेफ्टी को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

रेलवे के सीनियर डीसीएम के अनुसार रेलवे जीएम ने हनुमानगढ़ स्टेशन पर 19.25 करोड़ की लागत से चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया, नवनिर्मित स्टेशन बिल्डिंग, प्रतीक्षालय, प्लेटफॉर्म ,बुकिंग ऑफिस, स्टेशन अधीक्षक कक्ष, आधुनिक प्रतीक्षालय आदि का निरीक्षण किया।

महाप्रबंधक ने यात्रियों से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें डिजिटल पेमेंट हेतु प्रेरित किया, जिसे यात्रियों ने सहर्ष स्वीकारा, उन्होंने रेल की विकास योजनाओं से आमजन को लाभ होना भी बताया।

महाप्रबंधक ने बताया कि हनुमानगढ़ स्टेशन का पुनर्विकास कार्य मार्च 2025 से तक पूरा होने की संभावना है। जीएम ने स्टेशन के मुख्य द्वार के पास हॉर्टिकल्चर प्लान बनाकर पौधे लगाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। अपने दौरे में श्रीगंगानगर स्टेशन पर 20.78 करोड़ की लागत से चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यों का निरीक्षण भी किया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ज्ञापन देने आये नागरिकों से ज्ञापन स्वीकार कर उचित आश्वासन दिया। महाप्रबंधक ने पत्रकारों को भी सटीक जानकारी दी गयी जिससे पत्रकार भी संतुष्ट नजर आए।

महाप्रबंधक के इस दौरे में मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन जयप्रकाश, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वयक)अमित जैन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव, स्टेशन अधीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह, इन्द्राज नौखवाल सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top