नई दिल्ली, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय रेल के कर्मचारी, ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन (एआईआरएफ) के आह्वान पर पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए एकजुट होकर 12 जुलाई शुक्रवार को देशभर में अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शन, रैलियां, गेट मीटिंग एवं मशाल जुलूस का आयोजन करेंगे।
एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्र ने बताया कि पिछले वर्ष से लगातार पुरानी पेंशन बहाली के लिए कई आंदोलनों काे अंजाम दिया जा रहा है, जिनमें जन्तर-मन्तर नई दिल्ली से लेकर रामलीला मैदान, नई दिल्ली और प्रदेशों की रैलियां प्रमुख रूप से हैं। इन आंदोलनों में रेलवे, रक्षा, शिक्षक, पोस्टल, पूर्व अर्ध सैनिक बलों के कर्मचारी शामिल हैं, जो नई पेंशन योजना के स्थान पर अपनी पुरानी गारन्टीड पेन्शन योजना की बहाली के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
महामंत्री मिश्रा ने आगे बताया कि देश भर में एआईआरएफ के संबद्ध यूनियनों की सभी मंडलों एवं शाखा स्तर पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए 12 जुलाई को भारी संख्या में प्रदर्शन, रैलियां, गेट मीटिंग एवं मशाल जुलूस का आयोजन रेल कर्मियों द्वारा किया जाएगा। इनमें भारी संख्या में रेलकर्मी शामिल होंगे। इनमें युवाओ की संख्या सबसे अधिक होगी।
12 जुलाई को नई दिल्ली में उत्तर रेलवे प्रधान कार्यालय, बड़ाैदा हाउस, नई दिल्ली, नई दिल्ली स्टेशन प्लेटफार्म न.-1, निजामुदीन सिक लाईन, सराय रोहिला रेलवे स्टेशन, आनन्द बिहार आदि स्टेशनों पर आयोजित किया जायेगा। इसमें महामंत्री एआईआरएफ एव एनआरएमयू शिव गोपाल मिश्र, केन्द्रीय अध्यक्ष एस के त्यागी, मंडल मंत्री दिल्ली मंडल अनूप शर्मा, मंडल मंत्री मुख्यालय संजीव सैनी के अलावा भारी संख्या में अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ रेलकर्मी मौजूद रहेंगे।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार / रामानुज