नई दिल्ली, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । रेलवे सेक्टर की सरकारी कंपनी रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने गुरुवार को अपनी 148वीं बोर्ड बैठक में वर्ष दर वर्ष 19 प्रतिशत वृद्धि के साथ वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में अपनी परिचालन आय 558 करोड़ रुपये घोषित की है। कंपनी ने वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कुल राजस्व 578 करोड़ रुपये दर्ज किया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 483 करोड़ रुपये था।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कर-पूर्व लाभ (पीबीटी) पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के 51 करोड़ रुपये की तुलना में 67 करोड़ रुपये है, जो 30 प्रतिशत की वर्ष दर वर्ष वृद्धि दर्ज करता है। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के लिए कर-पश्चात कुल लाभ (पीएटी) वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के 38 करोड़ रुपये के कर पश्चात कुल लाभ (पीएटी) की तुलना में 49 करोड़ रुपये है।
परिणामों के बारे में चर्चा करते हुए रेलटेल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने बताया कि परिचालन की दृष्टि से कंपनी लगातार राजस्व में वृद्धि और शानदार मुनाफे के साथ प्रदर्शन कर रही है। कंपनी ने पिछले छह महीनों में 1525 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर प्राप्त किए हैं और 4682 करोड़ रुपये के शानदार ऑर्डर बुक हैं। परियोजना निष्पादन पर अधिक बल देने के साथ कंपनी के पास आने वाली तिमाहियों में परिचालन आय में पर्याप्त रूप से वृद्धि की संभावना है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार / रामानुज