
कटिहार, 01 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कटिहार में रेल एसपी हरि शंकर कुमार ने मंगलवार को रेल क्षेत्र में छठ घाट का औचक निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं की सुरक्षा की स्थिति का जायजा लिया । इसके अलावा उन्होंने रेल पुलिस को रामनवमीं पर्व के दौरान अलर्ट रहने का निर्देश दिया है।
रेल एसपी ने बताया कि छठ पर्व को लेकर रेल पुलिस ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था की है। रेल क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा गार्ड और आपातकालीन सेवाएं तैनात की गई हैं। रेल पुलिस ने रेल यात्रियों को सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के लिए कई अभियान भी चलाए हैं।
रेल क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। इन टीमों ने कई मामलों में अपराधियों को गिरफ्तार किया है। रेल पुलिस ने नारकोटिक्स और अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की है।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
