West Bengal

रेल गेट की रेलिंग टूटने से रेल सेवा बाधित

सोदपुर रेल गेट

सोदपुर, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत सोदपुर में रेल गेट की रेलिंग टूटने से कुछ देर के लिए रेल सेवा बाधित हुई। घटना मंगलवार शाम करीब चार बजे सोदपुर रेल गेट संख्या- 8 पर हुई।

रेल गेट को पार करते समय एक लॉरी रेलगेट की रेलिंग से टकरा गई, जिसकी वजह से रेलिंग टूट गई। इससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ। दुर्घटना की खबर मिलते ही मरम्मत के लिए मौके पर रेलवे अधिकारी पहुंचे और रेलिंग की मरममत की। फिलहाल रेलवे अधिकारियों की मौजूदगी में अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन सुचारू हो गया है। हालांकि खबर लिखे जाने तक गिरजा मोड़ और कांचकल मोड़ से किसी भी वाहन को रेल गेट संख्या -8 की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। जीआरपी ने बताया कि रेल यातायात सुचारू कर दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top