West Bengal

ग्रेटर कूचबिहार की मांग में रेल रोको आंदोलन 

ग्रेटर कूचबिहार की मांग में 'रेल रोको' आंदोलन

कूचबिहार, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ग्रेटर कूचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं-समर्थकों ने अलग राज्य ग्रेटर कूचबिहार की मांग को लेकर बुधवार सुबह असम-बांग्ला सीमा संलग्न के पास जोराई स्टेशन पर ‘रेल रोको’ आंदोलन किया। रेलवे पुलिस के रोकने के बावजूद आंदोलनकारी इसे नजरअंदाज कर रेलवे लाइन पर बैठ गये।

सूत्रों के अनुसार, आंदोलनकारी मंगलवार रात जोराई स्टेशन के पास उत्तर रामपुर क्षेत्र में एकत्र होना शुरू कर दिया था। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में आंदोलकारी बुधवार सुबह मार्च करते हुए जोराई स्टेशन के पास पहुंच गए।रेलवे पुलिस ने आंदोलनकारियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे रेलवे लाइन पर बैठ गये। इस दौरान रेल पुलिस ने आंदोलनकारियों को समझाया कि रेलमार्ग अवरुद्ध करने से यात्रियों को परेशानी होगी। यहां तक ​​कि रेलवे ट्रेक जाम करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ग्रेटर नेता वंशीवदन बर्मन ने कहा कि भारत विलय समझौते के तहत संवैधानिक अधिकारों की मांग को लेकर यह विरोध कार्यक्रम जारी रहेगा। इस कार्यक्रम के चलते जोराई रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त रेलवे पुलिस तैनात की गई है। बक्शीरहाट थाने के पुलिसकर्मी स्टेशन के बाहर हैं।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top