Uttar Pradesh

होली पर रेल यात्री होंगे परेशान, मुरादाबाद मंडल में संचालित होने वाली छह रेलगाड़ियां निरस्त

मोतीचूर-रायवाला स्टेशन के मध्य रेल ब्रिज संख्या 57 पर मरम्मत से 13 ट्रेनें होंगी प्रभावित

मुरादाबाद, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल में संचालित होने वाली छह रेलगाड़ियों को तकनीकी कारणों से निरस्त किया गया है।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल में संचालित रेल गाड़ी संख्या 64178 मुरादाबाद –बरेली, 64176 बरेली –रोज़ा को जेसीओ 15 मार्च तक तकनीकी कारणों से निरस्त किया गया है। इसके अलावा रेल गाड़ी संख्या 64175 रोजा-बरेली एवं गाड़ी संख्या 64177 बरेली–मुरादाबाद को जेसीओ 16 मार्च तक तथा गाड़ी संख्या 64553 मुरादाबाद–गाजियाबाद को जेसीओ 17 मार्च तक, गाड़ी संख्या 66554 गाजियाबाद–मुरादाबाद को जेसीओ 14 मार्च तक तकनीकी कारणों से निरस्त किया गया है I

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top