
मुरादाबाद, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल में संचालित होने वाली छह रेलगाड़ियों को तकनीकी कारणों से निरस्त किया गया है।
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल में संचालित रेल गाड़ी संख्या 64178 मुरादाबाद –बरेली, 64176 बरेली –रोज़ा को जेसीओ 15 मार्च तक तकनीकी कारणों से निरस्त किया गया है। इसके अलावा रेल गाड़ी संख्या 64175 रोजा-बरेली एवं गाड़ी संख्या 64177 बरेली–मुरादाबाद को जेसीओ 16 मार्च तक तथा गाड़ी संख्या 64553 मुरादाबाद–गाजियाबाद को जेसीओ 17 मार्च तक, गाड़ी संख्या 66554 गाजियाबाद–मुरादाबाद को जेसीओ 14 मार्च तक तकनीकी कारणों से निरस्त किया गया है I
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
